Recipe: ठंड के मौसम में घर पर सभी को बना कर खिलाएं ‘Arabian Rice’

सामग्री:” बासमती राइस- 1कपसाबुत मसुर दाल- 1कपतेल- 1 बड़ा चम्मचतेजपत्ता- 1सुखी लाल मिर्च- 1 साबुतलौंग- 3-4काली मिर्चदालचीनी- 1/2जीरा- 1 छोटा चम्मचकटा हुआ प्याज- 1/2 कपपतला और लम्बा कटा हुआ प्याजजीरा पाउडर- 1 छोटा चम्मच भुना हुआदालचीनी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर- 1/3 छोटा चम्मचधनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मचस्वादनुसार नमकपानी- 2 कपभुना प्याज थोडा सामैदा –.

सामग्री:”

बासमती राइस- 1कप
साबुत मसुर दाल- 1कप
तेल- 1 बड़ा चम्मच
तेजपत्ता- 1
सुखी लाल मिर्च- 1 साबुत
लौंग- 3-4
काली मिर्च
दालचीनी- 1/2
जीरा- 1 छोटा चम्मच
कटा हुआ प्याज- 1/2 कप
पतला और लम्बा कटा हुआ प्याज
जीरा पाउडर- 1 छोटा चम्मच भुना हुआ
दालचीनी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर- 1/3 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच
स्वादनुसार नमक
पानी- 2 कप
भुना प्याज थोडा सा
मैदा – 1 छोटा चम्मच

विधि:’

  1. चावल को पानी को आधे घंटे के लिए भिगो दें।
  2. दो घंटे के लिए मसूर दाल पानी में भिगोकर रखें और उबलते पानी में इसे 15 मिनट पकाएं,छान लें।
  3. कुकर में तेल गर्म करें।सारे साबुत मसाले डालकर भुनें।प्याज डालकर भुरा करें।
  4. अब हल्दी पाउडर,नमक,भुना जीरा पाउडर,दालचीनी पाउडर और धनिया पाउडर मिलाएं।
  5. बासमती राइस और मसूर दाल को मिलाएं। ढाई कप पानी मिलाकर उबाल आने दें।
  6. धीमी गति पर 2 सीटी आने दें। लंबाई में कटे प्याज और मैदे को अच्छी तरह से मिला लें।
  7. गर्म तेल में कुरकुरा होने तक तल लें।
  8. तैयार राइस प्लेट पर रखें,ऊपर से कुरकुरे प्याज,कटा हरा धनिया और पुदीना सजाएं और परोस दें।
- विज्ञापन -

Latest News