चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने नये साल पर किया प्रेस कांफ्रैस। इस दौरान सीएम ने सबको नये साल की बधाई दी। इसके बाद कहा कि यह नया साल पंजाब के लिये नया इतिहास लेकर आये। पंजाब तरक्की के पथ पर अग्रसर हो। नये साल पर इतिहास लिखा जा रहा है पंजाब की तरफ से। सरकारें बदलते ही उनके मित्र भी बदल जाते है। साथ ही कहा 2022 में पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी पर विश्वास किया। नई उम्मीद के साथ 92 विधायक देकर सरकार बनाई।
जीवीके गोविंदवाल का थर्मल प्लांट सरकार ने खरीदा
जीवीके गोविंदवाल का थर्मल प्लांट मान सरकार ने खरीद लिया है। वहीं अब ये प्लांट 540 मेगावाट बिजली पैदा करता है। ये प्लांट मान सरकार ने 1080 करोड़ में खरीदा है। वहीं, प्रेस काफ्रैंस में कहा कि हमने इससे 1165 मिलियन यूनिट खरीदे जिसके एवज में हमने इसे 7902 करोड़ दिये। 1718 करोड़ वह दिए जब वह प्लांट चला ही नहीं लेकिन ये अब पावर प्रोजेक्ट एग्रीमेंट को लेकर हुआ उस समय हमने इससे एक यूनिट का खर्च 7 रुपये 8 पैसे पड़ रहा था। जिससे अब यूनिट का खर्च 4 : 50 पैसे का आयेगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि एक प्राइवेट प्लांट हमने खरीद लिया है उसपर पुराना बिजली समझौता अब स्टैंड नहीं करता। बाकी दो प्लांट के समझौतों की जांच की जा रही है।
सुनील जाखड़ को लेकर बोले सीएम मान
सुनील जाखड़ नये नये बीजेपी में गये है जिसके चलते वह अभी सही से झूठ नही बोल पा रहे लेकिन धीरे धीरे झूठ बोलना सिख जायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं रिजेक्टिड वे में सरदार करतार सिंह सराबा, भगत सिंह एवं माई भागो की झांकी लेकर लाल किले पर नही जाएंगे इससे अच्छा मैं अपनी झांकी पूरे दिल्ली और पंजाब को दिखाऊ। इसके बाद इंडिया अलाइंस पर बोले सीएम मान कहा कि हम तो लोकतंत्र को बचाने के लिये लड़ रहे है। बाकी अलाइंस की जल्द एक मीटिंग फिर से होगी जिसमें सब कुछ फाइनल होगा।