विज्ञापन

राशन डिपो होल्डर के भी बदले सुर, जानिए किन मांगों को लेकर कर रहे हड़ताल

अंबाला: अपनी मांगो को लेकर अब पूरे परदेश के राशन डिपो होल्डर भी हड़ताल पर चले गए। आज पूरे अंबाला जिला के डिपो होल्डर अंबाला कैंट गांधी पार्क में इकट्ठे हुए और डिपो होल्डर एकता जिंदा बाद के नारे लगाए।

डिपो होल्डरों की मुख्य मांगे 2G मासीन को अपग्रेड किया जाए, उनका कमीशन बढ़ाया जाए , तेल को बोतल पर 5 रुपए दिए जाएं। डिपो होल्डर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया।

तो 16जनवरी को पूरे देश के डिपो होल्डर दिल्ली जानते मंत्र पर इकट्ठे होकर करेगी प्रदर्शन और ये हड़ताल लग्गतार जारी रखने का एलान किया जायेगा।

Latest News