हिसार: हिसार के समीपवर्ती गांव डाबड़ा में पवन सुसाइड मामले में हिसार के तत्कालीन तैनात डीएसपी जोगिंदर समेत छह लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस हिसार के आजाद नगर थाने में दर्ज किया है। आठ मागों को लेकर हिसार के सामान्य अस्पताल में धरना चल रहा है। परिजनों ने कहा कि मांगे नही माने जाने तक शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे। डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि डाबडा के आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए और एसएसटी की धारा जोड़ कर केस दर्ज कर लिया है जांच के बाद आगामी कार्यवाही अमल लाइ जाएगी वही जो पहले वाले केस की बात है उसकी फिर से दोबारा जांच करवाई जाएगी। डाबड़ा के अजय वीर के साथ किसी तरह पुराना मामला चल था उनका कोर्ट में विवाद चल रहा था।
डीएसपी इस मामले में जांच होगी तथ्यों के आधार पर जो दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनो से कहा था कि पुराने मामलो की जांच करवाई जाएगी है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तरफ से आठ मांगे है सिविल प्रशासन के पास भेजी जाएगी। डीएसपी अशोक ने कहा कि पवन के आत्महत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजन तत्कालीन पूर्व किक्रेटर डीएसपी जोगेद्र शर्मा पर भी आरोप लगा रहे है जो आरोप लगा रहे है तथ्य पूर्ण नही है वह आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि पुराने केसो के तत्कालीन डीएसपी ने जांच तथ्यो पूर्ण कानून के दायरे की थी। उन्होंने कहा कि कहा कि किसी के खिलाफ झूठे आरोप लगाना गलत है। डीएसपी अशोक ने कहा कि इस मामले की जांच की एएसपी कर रहे है।
जानकारी के अनुसार मृतक पवन की छोटी बहन संजू की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। गांव डाबड़ा के पवन के मामले में अभी शव का अतिंम संस्कार नही हुआ है परिजनों ने सामान्य अस्पताल में शव लेने से इंनकार कर दिया। परिजन हिसार के सामान्य अस्पताल में सीएमओ के कार्यलय के सामने धरने पर बैठे है।गांव पाबडा की सुनीता ने दो जनवरी को आजाद नगर थाने में केस दर्ज करवायाा था कि उनका मकान को लेकर अजयवीर, ईश्वर प्रेम, राजेद्र सिहाग अन्यों के साथ अदालत में केस चल रहा है। इसी केस के कारण उसके बेटा पवन काफी परेशान रहता था। उसके बेटे ने एक जनवरी फंदा लगा कर सुसाईट किया था। मामले मेें पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी इसके बाद परिजनों शिकायत पर छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
वही मृतक की मां ने जोगिंद्र अजयवीर, ईवर प्रेम राजेंद्र सहित एक अन्य पर बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है हालांकि वीरवार को परिजनों ने एएसपी के सामने एसटी एकट धारा भी जोड़ने समेत छह मांगे रखी थी। उन्होंने कहा कि सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया परंतु शव जन आरोपितो की गिरफतारी की मांग को लेकर अड़े रहे। देर रात तक धरना जारी रहा। धरने पर बैठे पवन के परिजनो से मिलने डीएसपी अशोक कुमार पहुचे उन्होंने उन्हें उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि डाबडा के आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए और एसएसटी की धारा जोड़ कर केस दर्ज कर लिया है जांच के बाद आगामी कार्यवाही अमल लाइ जाएगी वही जो पहले वाले केस की बात है उसकी फिर से दोबारा जांच करवाई जाएगी। डाबड़ा के अजय वीर के साथ किसी तरह पुराना मामला चल था उनका कोर्ट में विवाद चल रहा था। डीएसपी इस मामले में जांच होगी तथ्यों के आधार पर जो दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनो से कहा था कि पुराने मामलो की जांच करवाई जाएगी है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तरफ से आठ मांगे है सिविल प्रशासन के पास भेजी जाएगी। डीएसपी अशोक ने कहा कि पवन के आत्महत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजन तत्कालीन पूर्व किक्रेटर डीएसपी जोगेद्र शर्मा पर भी आरोप लगा रहे है जो आरोप लगा रहे है तथ्य पूर्ण नही है वह आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि पुराने केसो क तत्कालीन डीएसपी ने जांच तथ्यो पूर्ण कानून के दायरे की थी। उन्होंने कहा कि कहा कि किसी के खिलाफ झूठे आरोप लगाना गलत है। डीएसपी अशोक ने कहा कि इस मामले की जांच की एएसपी कर रहे है।
प्रदीप अंबेडकर ने कहा कि पुलिस ने सही समय पर सज्ञान लिया हुआ तो ऐसा नही होता। उन्होने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस पुराने मामले खारिज किए सही जांच नही हुई इससे पहले मृतक की बहन ने सुसासाड़ करने का प्रयास किया था। उन्होने कहा कि आरोपियों ने जल्द से जल्द गिरफतार किया जाए। मांग पत्र एएससी सौप दी है तीन पुराने मामले की दोबारा जांच की जानी पीडित परिवार को सुरक्षा प्रदान करे। प्रशासन को तरफ से परिजनो को मुआवजा दिया जाएगा उन्होने इस मामले में पूर्व डीएसपी सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
परिजनों राम धन ने कहा कि चार साल पहले का मामला है पवन केपरिजनो को पहले भी तंग किया था उनका प्रशासन से मांग है हमें न्याय मिले और दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। प्रशासन को पीडीत परिवार को न्याय मिलना चाहिए। भीम आर्मी के संगठन के नेता प्रदीप भानखड ने कहा कि पवन एक जनवरी को सुसाइट कर लिया था डाबडा के लोग पवन के परिजनो को तंग करना शुरु करदिया। उन्होने आरोप लगाया कि व तत्कालीन डीएसपी जोगिद्र शर्मा ने पुराने मामले खारिज करने का काम किया है। उन्होने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है उन्हें जल्द से जल्द से गिरफतार करना चाहिए।
परिजनों ने यह मांगे रखी है
-मृतक युवक के दांह संस्कार का खर्चा भी प्रशासन की और वहन किया जाए
-पीडित परिवार की एक बेटी और एक बेटा पढाई कर रहे है उनकी आर्थिक तौर से मदद की जाए।
-सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हथियार के लाइसैंस बनवाया जाना चाहिए
-पचास लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाए
-परिवार के सदस्य को सरकारी विभाग में नौकरी दी जाए
-पिछले साल मार्च में सिरसा एसपी को दी गई शिकायत के मामले में जांच करवा कर
पीडित परिवार को न्याय दिवाया जाए
-आजाद नगर में थाना पिछले तीन मामलों में जांच कर तुरत आरोपितो को गिरफतार किया जाए।