विज्ञापन

मेरिटोरियस और स्कूल ऑफ एमिनेंस का Entrance exam होगा एक साथ : हरजोत बैंस

स ने कहा कि पिछली सरकारों ने मैरीटोरियस स्कूल तो बना दिए, लेकिन सुविधाएं कुछ भी नहीं दी जा रही थी।

लुधियाना: इस बार मैरीटोरियस स्कूल और स्कूल ऑफ एमिनेंस में दाखिले के लिए परीक्षा एक साथ ली जाएगी क्योंकि जो एक्सपोजर एमीनैंस स्कूल स्टूडैंट को मिल रहा है, उसके हकदार मैरीटोरियस स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी है। उक्त बातें शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कही। हरजोत सिंह बैंस लुधियाना में शुरू हुई 67वीं नैशनल स्कूल खेलों के उद्घाटन समारोह में बतौर मेहमान शामिल हुए थे। बैंस ने कहा कि पिछली सरकारों ने मैरीटोरियस स्कूल तो बना दिए, लेकिन सुविधाएं कुछ भी नहीं दी जा रही थी। इसलिए इस बार दोनों स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया एक साथ होगी और विद्यार्थियों को सुविधाएं भी एक साथ दी जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब में शिक्षा की क्रांति चल रही है। वर्ष 2023 में 12,710 कच्चे अध्यापकों के वेतन में बढ़ौतरी की गई और उनको सम्मानजनक वेतन मिलने लगा है। पहले वह मात्र 6 से 7हजार में नौकरी कर रहे थे। पंजाब में सरकारी स्कूलों की नुहार बदल रही है। स्कूल की तैयार बिल्डिंगों में एमीनैंस स्कूल को शिफ्ट किए जाने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले माह में स्कूलों को नई तैयार हुई बिल्डिंगों में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Latest News