विज्ञापन

गैंगस्टर Bishnoi इंटरव्यू मामला: पूछताछ के लिए राजस्थान जा सकती है SIT

लॉरेंस को राजस्थान में पूछताछ के लिए कहां-कहां ले जाया गया, पूछताछ में कौन-कौन से अधिकारी शामिल थे, एसआईटी के सदस्य उनसे मुलाकात करेंगे।

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो इंटरव्यू प्रसारित करने के मामले में आगे की जांच के लिए राजस्थान जा सकती है। लॉरेंस को राजस्थान में पूछताछ के लिए कहां-कहां ले जाया गया, पूछताछ में कौन-कौन से अधिकारी शामिल थे, एसआईटी के सदस्य उनसे मुलाकात करेंगे।

हाल ही में लॉरेंस के इंटरव्यू मामले में करीब नौ महीने बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य अपराध शाखा थाने ने यह एफआईआर दर्ज की थी। पिछले साल 2023 में 14 और 17 मार्च को एक टीवी चैनल पर गैंगस्टर के दो इंटरव्यू प्रसारित किए गए थे। एफआईआर में इंटरव्यू की प्रतियां भी शामिल की गई हैं।

Latest News