मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान, विशाल भारद्वाज की थ्रिलर फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। शाहरूख खान ने करीब पांच साल बाद फिल्म पठान के जरिये सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी की। इसके बाद शाहरूख खान ने जवान और डंकी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। चर्चा है कि शाहरूख अपनी अगली फिल्म विशाल भारद्वाज के साथ कर सकते हैं।
कहा जा रहा है कि शाहरूख खान ,विशाल भारद्वाज के इस प्रस्ताव से काफी प्रभावित हैं। इस फिल्म में उन्हें कुछ नया करने का मौका दिख रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म को लेकर शाहरूख खान और विशाल भारद्वाज दोनों के बीच बातचीत अंतिम चरणों में है।विशाल भारद्वाज ने कुछ समय पहले ही बताया था कि वो और शाहरुख, चेतन भगत के नॉवेल ‘2 स्टेट्स’ को फिल्म में एडाप्ट करने पर डिस्कशन में थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, विशाल ने बताया, ‘हम में इसकी सेटिंग को लेकर डिफ़रेंस था’
विशाल ने बताया कि वो इस फिल्म को कॉलेज में सेट करना चाहते थे, लेकिन शाहरुख चाहते थे कि ये लव स्टोरी किसी बड़े बैंक में सेट हो. इस क्रिएटिव डिफ़रेंस की वजह से ही ये प्रोजेक्ट फाइनल नहीं हो सका. और बाद में डायरेक्टर अभिषेक वर्मन ने अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट के साथ ‘2 स्टेट्स’ भी बनाई थी जो के लोगों ने बहुत पसंद भी की थी। इसके बाद अब इस फिल्म का इंतजार हर कोई कर रहा है।