विज्ञापन

पुलिस ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन

पानीपत: इन दिनों पानीपत पुलिस द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते शहर के विभिन्न बाजारों और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गई है। फिलहाल पुलिस की इस मुहिम को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है,लोगों का कहना है

कि पुलिस का यह अभियान ट्रैफिक जाम की समस्या के खिलाफ काफी कारगर कदम साबित होगा‌। वही इस मामले में जब पानीपत के शहरी विधायक प्रमोद विज से बात की गई तो उनका कहना था,कि ट्रैफिक जाम की समस्या से शहर के लोगों को काफी परेशानी है।

हालांकि वह दुकानदारों का दर्द भी समझते हैं लेकिन जाम की समस्या से निजात पाना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि जल्दी दुकानदारों से मिलकर इस समस्या का कोई ना कोई हल निकालने का प्रयास करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ शहर के लोगों द्वारा ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान को काफी सराहा जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान से लोगों को जाम की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिला है।

Latest News