नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सैनिक स्कूलों में लड़कियों के प्रवेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि देश को अपने वर्दीधारी सैनिकों पर गर्व है।
श्री धनखड़ ने मंगलवार को राजस्थान में धौलपुर के राष्ट्रीय सैन्य स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों से बातचीत करते हुए कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अच्छे दोस्त बनाएं और जीवन भर उनसे संपर्क में रहें। उन्होने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि सैनिक स्कूलों की तरह राष्ट्रीय सैन्य स्कूल में भी अब लड़कियों को प्रवेश दिया जा रहा है।