विज्ञापन

ग्वालियर और अयोध्या समेत तीन शहरों के लिए दैनिक उड़ान सेवा हुई शुरू

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्वालियर अब छह शहरों- दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मुंबई, बेंगलुरु और अयोध्या से हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है।

नयी दिल्ली: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को ग्वालियर से अयोध्या समेत तीन शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी के माध्यम से भारत की आर्थिक और आध्यात्मिक शक्तियों को बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि उनके गृह राज्य मध्य प्रदेश से हवाई संपर्क 2014 के बाद से बहुत बेहतर हुआ है। सिंधिया मध्य प्रदेश के ग्वालियर से अयोध्या, बेंगलुरु और दिल्ली की दैनिक उड़ानों के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, यह हम सभी के लिए एक नई शुरुआत है। यह विश्वस्तरीय संपर्क के माध्यम से भारत की आर्थिक और आध्यात्मिक शक्तियों को उजागर करने और बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है।’’ सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस की इन उड़ानों का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री चित्रकूट से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्वालियर अब छह शहरों- दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मुंबई, बेंगलुरु और अयोध्या से हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है। यहां (ग्वालियर में) 33 साप्ताहिक उड़ानों की आवाजाही होती है।

Latest News