यमुनानगर: यूपी से सफेदे की लकड़ी भेजने के नाम पर पांच लोगों ने टिंबर व्यापारी से दो लाख 47 हजार रुपये हड़प लिए। पैसे हड़पने का आरोप यूपी के त्रिलोकपुर निवासी अटल वर्मा, कानपुर निवासी इमरान अहमद, अरशद, रूद्रपुर निवासी अमित गोस्वामी तथा संजय सिसौदिया पर लगा है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती कॉलोनी जगाधरी निवासी चिराग गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह टिंबर व्यापारी है। वह यूपी से लकड़ी मंगवाता है। वह लकड़ी के ठेकेदार इमरान के साथ काफी सालों से व्यापार कर रहा है। इमरान उसके पास यूपी से लकड़ी खरीदकरभेज देता था और वह उसके अकाउंट में पैसे डाल देता था।
चिराग ने बताया कि गत तीन दिसंबर को इमरान ने उसे कहा कि वह अटल वर्मा से सफेदे की लकड़ी खरीदकर गाड़ी में लोड करके उसके पास भेज रहा है। उसने ट्रक चालक संजय सिसौदिया से उसकी बात भी करवाई। जिसके बाद उसने इमरान के अकाउंट में 56 हजार 190 रुपये तथा अटल के खाते में एक लाख साढ़े 91 हजार रुपये डाल दिए। मगर आरोपी ट्रक चालक उसके पास लकड़ी से भरी गाड़ी लेकर नहीं पहुंचा। जांच करने पर उसे पता चला कि अरशद टिंबर पर ट्रक चालक संजय लडकी उतारकर चला गया है। जब उसने इस बारे अरशद से बात की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
जब उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे वापस करने से मना कर दिया। उसने आरोप लगाया कि सभी आरोपियों ने साजिश के तहत उससे धोखाधड़ी की है। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।