विज्ञापन

UP के लखनऊ में गोंडा हाईवे पर मिसाइल की तरह फटे गैस सिलेंडर, ट्रक में थे करीब 1 हजार सिलेंडर

उत्तर प्रदेश (UP) के लखनऊ में गोंडा हाइवे पर मिसाइलों जैसी बमबारी देखने को मिली। दरअसल एक ट्रक LPG गैस के सिलेंडर ले कर जा रहा था कि अचानक एक सिलेंडर में आ लग गई। जब तक ट्रक का ड्राइवर कुछ समझ पाता आग भड़क गई। धीरे-धीरे आग ने गैस के सिलेंडरों को अपनी चपेट.

- विज्ञापन -

उत्तर प्रदेश (UP) के लखनऊ में गोंडा हाइवे पर मिसाइलों जैसी बमबारी देखने को मिली। दरअसल एक ट्रक LPG गैस के सिलेंडर ले कर जा रहा था कि अचानक एक सिलेंडर में आ लग गई। जब तक ट्रक का ड्राइवर कुछ समझ पाता आग भड़क गई। धीरे-धीरे आग ने गैस के सिलेंडरों को अपनी चपेट में लिया।

इसके सिलेंडर फटने शुरू हो गए। जोर-जोर के धमाके कई किलोमाटर तक सुनाई दिए। इतना ही नहीं सिलेंडर फटने बाद धमाके साथ काफी दूरी तक गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर का लोहा करीब एक किलोमीटर तक हवा में उछल कर गिरा। लोगों ने कहा कि ट्रक के चालक ने वहां से भाग कर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।

शार्ट सर्किट से लगी आग

लोगों का कहना था कि ट्रक मे सिलेंडर ने शार्ट सर्किट से आग पकड़ी। इसके बाद अचानक आग फैल गई। ट्रक के चालक ने बताया कि ट्रक में करीब 1000 गैस से भरा हुआ सिलेंडर लोड था। हाईवे पर धमाके होने के कारण ट्रैफिर रोक दािया गया गया और मौके पर काफी लंबी वाहनों की कतारें लग गईं। धमाके इतने जोरदार थे कि पूरा इलाका दहल उठा।

Latest News