जालंधर: शनिवार दोपहर शेखां बाजार में उस समय हंगामा हो गया जब शॉपिंग करने आई एक एनआरआई महिला का पर्स चुराने का प्रयास महिला चोर गिरोह ने किया तो दुकानदारों ने एक महिला को काबू कर पुलिस को सौंप दिया जबकि दो मौके से फरार हो गए। शेखां बाजार एसोसिएशन के दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक एनआरआई महिला दोपहर करीब 3:30 बजे शॉपिंग करने के लिए आई हुई थी। इसी दौरान तीन महिलाओं ने उनका पर्स चुरा लिया। ऐसे में दुकानदार ने महिलाओं की यह करतूत देख ली और शोर मचा दिया। शोर मचाते ही महिलाएं एक-एक कर बाहर की तरफ भागीं और भीड़ का फायदा उठाते हुए दो महिलाएं मौके से फरार हो गईं जबकि एक महिला चोर को स्थानीय लोगों की मदद से काबू कर लिया गया। इसके बाद थाना 4 की पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच महिला चोर को काबू कर एनआरआई महिला का पर्स बरामद कर लिया। वहीं देर शाम आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।