जगाधरी: प्रताप नगर थाना क्षेत्र के एक गांव से युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को अगवा कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी युवक समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।प्रताप नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 जनवरी को उसकी 18 वर्षीय लडकी गांव में ही किसी काम से गई थी लेकिन उसके बाद वापिस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद भी उसकी लडकी का कुछ भी पता नहीं चला। जांच के दौरान उन्हें मालूम हुआ कि उसकी लडकी को सचिन अपने साथी महेंद्र के साथ शादी का झांसा देकर अगवा करके ले गया है। उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।