विज्ञापन

2 लाख से अधिक प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

यमुनानगर: जिले के विभिन्न इलाकों में नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ लगातार एंटी नारकोटिक्स सेल का अभियान जारी है। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए, जिस में मुकदमे दर्ज हुए वहीं अब एंटीना कोटिक्स सेल को एक बड़ी कामयाबी हासिल लगी

जब खजूरी रोड पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 1लाख 30000 प्रतिबंधित कैप्सूल और गोलियां बरामद की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्री कौशिक ने बताया कि इसी कड़ी में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

इन दोनों से अब 2 लाख 30000 कैप्सूल और गोलियां बरामद हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो और लोगों को गिरफ्तार किया जाना है, जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Latest News