विज्ञापन

बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कर से सम्मानित होने पर CM योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कर से सम्मानित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कर से सम्मानित होने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या यादव को खेल श्रेणी में ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024’ से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि आपने अपनी खेल प्रतिभा और जीवटता से उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

आपकी यह उपलब्धि अनेकानेक बच्चों और युवाओं के लिए अप्रतिम प्रेरणा है। आपको उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्या को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। आदित्या जन्म से ही सुन-बोल नहीं पातीं। आदित्या के पिता दिग्विजयनाथ यादव एनई रेलवे में बैडमिंटन के कोच हैं। उन्होंने अपनी बेटी के लिए संघर्ष का रास्ता चुना और इसकी बदौलत महज 12 वर्ष की उम्र में उसने 2022 में देश के लिए ब्राजील डेफ ओलंपिक के टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

Latest News