विज्ञापन

जिला मजिस्ट्रेट ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास “No Flying Zone” किया घोषित

जिला मजिस्ट्रेट-सह-उपायुक्त आशिका जैन ने आपराधिक संहिता एसोसिएशन

एस ए एस नगर: जिला मजिस्ट्रेट-सह-उपायुक्त आशिका जैन ने आपराधिक संहिता एसोसिएशन,1973 (1974 का एक्ट नंबर-2) की धारा 144 अधीन प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते 26 जनवरी, 2024 को शहीद मेजर हरमिंदरपाल सिंह सरकारी कॉलेज फेज़-6 मोहाली में होने वाले गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह के मद्देनजर इस के आसपास के क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन ‘‘No Flying Zone’’ घोषित करते हुए किसी भी प्रकार की उड़ने वाली वस्तु के उड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। ये आदेश 24 से 26 जनवरी 2024 तक लागू रहेंगे।

Latest News