बरनाला: आज सुबह होते ही मंडी धनौला में व्यापारी वर्ग व समूह लोगों में उस समय गुस्सा पाया गया जब मंडी के वासी इकबाल सिंह के सोशल मीडीया फेसबुक पर अपने पेज पर श्री राम जी के विरूद्ध अभद्र शब्दाबली लिखने पर शहर वासियों व समूह हिन्दू भाईयारे में गुस्सा पाया गया। इस मौके गऊशाला कमेटी के अध्यक्ष जीवन कुमार बांसल,अरनाए सेवा मंडल के अध्यक्ष अरूण कुमार बांसल,राकेश कुमार मित्तल,रामलीला क्लब के अध्यक्ष जतिन्द्र कुमार सोनू,जीवन कुमार,बिलाल रए,अजय कुमार गर्ग, डा.मुनीश कुमार बांसल, मंगलदेव शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमन कुमार वर्मा, बाबू ब्रिज लाल , विजय कुमार, राधे शाम काका,रमेश कुमार,एडवोकेट चंदन बांसल समूह व्यापारी वर्ग द्वारा बाजार बंद करवाकर थाने का घेरावा किया व पुलिस प्रशासन से मांग की कि पोस्ट पर टिप्पनी करने वाले सारे आरोपियों पर पर्चा दर्ज करके गिरफतार किया जाए। थाना धनौला के इंचार्ज सब इंस्पैक्टर लखविन्द्र सिंह व समुची पुलिस टीम द्वारा व्यापारी व समूह व्यापारी वर्ग व शहर वासियों द्वारा दी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले इकबाल सिंह पुत्र प्रीतम सिंह विरूद्ध धारा 295 ऐ,153 ऐ,506 के तहत पर्चा दर्ज करवाने के बाद इकबाल सिंह को गिरफतार किया गया। इसका रिमांड लेकर अगली कार्रवाई की जाएगी। शहर वासियों व व्यापारी वर्ग द्वारा एस एच ओ लखविन्द्र सिंह का व समुची पुलिस टीम का धन्यवाद करते अपने आगे यह फैसला लिया है कि इकबाल सिंह के पूरे परिवार को बाजार में कोई चीज नहीं देगा। उसके परिवार का मुकम्मल तौर पर बाईकाट किया गया।