विज्ञापन

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप पार्टी के सासंद सुशील रिंकू ने किया मसंद चौंक का उदघाटन

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप पार्टी के सासंद सुशील रिंकू ने आज मसंद चौंक का उदघाटन किया

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप पार्टी के सासंद सुशील रिंकू ने आज मसंद चौंक का उदघाटन किया। इस दौरान मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मालीराम ज्वैलर के मालिक साहिल ने गोद लिया था। उन्होंने बताया कि इस चौंक का उनके द्वारा बखूबी तरीके से रख-रखाव किया गया। उन्होंने कहा कि आज से शुभ अवसर पर उन्होंने इस चौंक की खूबसूरती के साथ सजाया।

सासंद रिंकू ने कहा कि वह चाहते है कि इसी तरह शहर के हर चौंक की रख-रखाव की जानी चाहिए ताकि शहर को सुंदर बनाया जा सके। इस दौरान उन्होंने मालीराम ज्वैलर के मालिक का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में जिन-जिन लोगों ने चौंक को गोद लिया है, उनसे उन्होंने मीडिया के जरिए अपील की है कि वह भी इसी पैटर्न के जरिए चौंक का रख-रखाव करें। इस दौरान शहरवासियों की ओर से अच्छा मैसेज लोगों को जा सके।

Latest News