विज्ञापन

अंबाला के मौसम ने फिर बढ़ा दी ठंड, कोहरे ने लोगों का घरों से बाहर निकलना किया मुश्किल

अंबाला: जिले मे एक बार फिर घना कोहरा देखने को मिला जिससे फिर से मौसम मे ठंडक बढ़ गई है, जिस कारण लोग फिर से घरों मे राजाइयो मे दुबकने को मजबूर हो गए है। कोहरे के कारण विजिबिल्टी बहुत कम हो गई है,

जिस कारण वाहनो को दिन मे भी लाइटे जलाकर बहुत कम गति से अपना वाहन चलाना पड़ रहा है। साथ ही कोहरे के कारण शहर कि स्ट्रीट लाईट भी जलती हुई नज़र आई। लोगो का कहना है कि जैसे बीते कल धूप निकली थी उससे लगता था कि

अब मौसम साफ रहेगा लेकिन आज फिर से ठण्ड हो गई। दिसंबर के आख़री सप्ताह से लगातार पड़ रही धुंध ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है। हालांकि कुछ लोग खासकर सैर करने वाले लोग इस मौसम का पूरा लुत्फ़ उठा रहे है।

Latest News