मिली जानकारी अनुसार, शव के मुंह का हिस्सा छोड़कर सारा शरीर बुरी तरह से जला हुआ है। लोगों का कहना है कि किसी ने हत्या कर शव को वहां लाकर जला दिया है। वहीं मामले को लेकर जब बस्ती बावाखेल के थाना प्रभारी राजेश ठाकुर से बात की गई।
तो थाना प्रभारी ने कहा घटना उनके इलाके की नहीं है। यह मामला थाना 1 के अंतगर्त आता है। हैरानी की बात यह है कि अदजला शव मिलने से जहां इलाके के लोग दहशत में है। वहीं पुलिस अपनी हद को लेकर किनारा करने में लगी हुई है।