विज्ञापन

जालन्धर के बस्ती बावा खेल से अदजला शव हुआ बरामद, इलाके में दहशत का माहौल

जालन्धर: बस्ती बावा खेल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नहर के पास अदजला शव बरामद हुआ है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, आज सुबह राहगीर ने नहर के पास जला हुआ शव देखा तो उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मिली जानकारी अनुसार, शव के मुंह का हिस्सा छोड़कर सारा शरीर बुरी तरह से जला हुआ है। लोगों का कहना है कि किसी ने हत्या कर शव को वहां लाकर जला दिया है। वहीं मामले को लेकर जब बस्ती बावाखेल के थाना प्रभारी राजेश ठाकुर से बात की गई।

तो थाना प्रभारी ने कहा घटना उनके इलाके की नहीं है। यह मामला थाना 1 के अंतगर्त आता है। हैरानी की बात यह है कि अदजला शव मिलने से जहां इलाके के लोग दहशत में है। वहीं पुलिस अपनी हद को लेकर किनारा करने में लगी हुई है।

Latest News