Chandigarh Mayor Election Result: चंडीगढ़ मेयर चुनाव बीजेपी ने जीत ली है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आप को मिली हार के बाद मेयर पद के लिए उम्मीदवार कुलदीप कुमार फूट-फूटकर रोने लगे. उनके रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे रो रहे हैं. वहीं उनके पास बैठी एक महिला उनके आंसुओं को पोंछ रही है।
मेयर चुनाव में बीजेपी के मनोज सोनकर को मिली है जीत
चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है. जीत के लिए जादुई आंकड़ा 19 है. जिस चुनाव में सबसे ज्यादा बीजेपी के मनोज सोनकर को 16 वोट मिले हैं. वहीं आप और कांग्रेस को 12 वोट मिले हैं. आठ वोट अमान्य हैं. वैसे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मिलाकर गठबंधन के पास कुल 20 वोट हैं, लेकिन आठ वोट को अमान्य कारार दिया गया है. जिसके बाद मनोज सोनकर को मेयर के लिए घोषित कर दिया गया.