साउथ सुपरस्टार विजय ने राजनीति में कदम रख लिया है। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी पार्टी के नाम का भी ऐलान कर दिया है। उनकी पार्टी का नाम तमिलागा वेत्री कझगम है। इसके बाद फैंस उनके फैसले का सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि एक्टर ने साफ किया है कि वो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नहीं लड़ेंगे और ना ही उनकी पार्टी इस चुनाव में किसी पार्टी का समर्थन करेगी।
इसी के साथ अब खबरें ये भी हैं कि विजय एक्टिंग को अलविदा कह रहे हैं। दरअसल लंबे समय से विजय की राजनीति में उतरने की खबरें आ रही थीं लेकिन बीते दिनों ये खबर पक्की हो गई थी। विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर फैंस को उसके नाम से भी रूबरू करा दिया है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या एक्टर राजनीति के लिए एक्टिंग को छोड़ देंगे। इसको लेकर कहा गया है कि एक्टर फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ के बाद एक्टिंग को अलविदा कह देंगे।