रेमो डिसूजा और अन्य कप्तानों, शक्ति मोहन, पुनित पाठक और राहुल शैट्टी की मजेदार कैमिस्ट्री के साथ,इस शो ने दर्शकों को अपने टैलीविजन स्क्रीन पर बांधे रखा है।
वहीं इस हफ्ते शो ने दर्शकों को सैलीब्रेट करने के कई कारण दिए हैं क्योंकि डांस डीवा नोरा फतेही इस हμते डांस + प्रो के मंच की शोभा बढ़ाती नजर आएंगी। इस दौरान नोरा फतेही के किलिंग डांस मूव्स शो की एक बड़ी हाईलाइट होंगे।