भारतीय टीम ने इंगलैंड को दूसरे टैस्ट में 106 रनों से रौंदकर न सिर्फ सीरीज में वापसी की है, बल्कि वर्ल्ड टैस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है। भारत ने आईसीसी विश्व टैस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 स्टैं¨डग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। भारत से आगे अब केवल टेबल-टॉपर्स आस्ट्रेलिया है।
प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया के नाम विशाखापट्टनम टैस्ट से पहले 43.33 प्रतिशत अंक ही रह गए थे, लेकिन दूसरा टैस्ट जीतने के बाद अब भारत के 52.77 अंक हो गए हैं। हैदराबाद में श्रृंखला के शुरुआती मैच में इंगलैंड से 28 रन की हार के बाद भारत पहले डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में बांग्लादेश के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गया था। लेकिन, दूसरे टैस्ट में जीत के साथ भारत ने रैंकिंग में अपना दबदबा फिर हासिल किया।