नशों के खिलाफ जिला व पुलिस प्रशासन ने करवाई मिनी मैराथन

नशों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए रूपनगर पुलिस

रूपनगर: नशों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए रूपनगर पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से हर स्तर पर ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों को समर्थन देने के उद्देश्य से आज रूपनगर में मिनी मैराथन का आयोजन किया, जिसे डीसी डा. प्रीति यादव और एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने हरी झंडी देकर रवाना किया। आज प्रात: 6 बजे से पहले ही नेहरू स्टेडियम के नजदीक भारी संख्या में लोग मिनी मैराथन में भाग लेने के लिए एकत्रित हो गए। मिनी मैराथन नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर भगत सिंह चौक से होती हुई वापस नेहरू स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई।

डीसी डा. प्रीति यादव ने बताया कि नशों का खात्मा करना आसान नहीं है नशों की सप्लाई पर काबू करने से इस को खत्म नहीं किया जा सकता, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हम सभी को मैदान में उतरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशों की दलदल में फंस जाता है उसको निकालने के लिए दवाइयां व अपनों के साथ की जरूरत होती है। एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी पंजाब गौरव यादव के आदेशों के तहत पूरे पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है, जिसका एक पहलू लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है, जिसका लोगों की ओर से भरपूर समर्थन मिल रहा है।

इस अवसर पर एक महिला अपने छोटे बच्चे को लेकर वाकर में बिठाकर मिनी मैराथन में भाग लेने पहुंची थी, जो प्ररेणा का केंद्र बनी रही। उन्होंने बताया कि इस दौड़ में जहां स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों तथा रूपनगर पुलिस के जवानों ने भाग लिया है, वहीं शिक्षा विभाग, खेल विभाग, युवा सेवाएं विभाग तथा शहर रूपनगर की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं, रंजीत एवेन्यू एसोसिएशन, रोटरी क्लब, नैना देवी जीवन ज्योति क्लब, हर्बल लाइफ, विभिन्न युवा क्लब दशमेश यूथ सर्विसेज क्लब ग्रीन एवेन्यू, दशमेश क्लब अकबरपुर, शिव शक्ति प्रभात समिति रोपड़ और प्रकाश मैमोरियल स्कूल के विद्यार्थी, लाइफ लाइन ब्लड डोनर सोसायटी और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।

मैराथन में लड़कों में पहला स्थान अजय कुमार, दूसरा स्थान मोनू साहनी और तीसरा स्थान मंजीत सिंह ने हासिल किया। लड़कियों में नंगल की दीया राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एसपी राजपाल सिंह हुंदल, एसपी रुपिंदर कौर सरां, डीपीआरओ करण मेहता, डी.एस.पी (आर) रुपिंदरदीप कौर सोही, डीएसपी मनबीर सिंह बाजवा, डीएसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी मोरिंडा मंजीत सिंह, डीएसपी नरेंद्र चौधरी, थाना प्रभारी हर्ष मोहन सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

- विज्ञापन -

Latest News