चंडीगढ़ (विनीत) : सीएम मान ने बड़ी पहल करते हुए कहा कि आज शाम को 5 बजे पंजाब भवन चंडीगढ़ में किसानाें के साथ मीटिंग करेंगे। बता दें, किसानों के दिल्ली में हल्ला बोल से पहले केंद्र सरकार के मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल आज किसानों के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग करेगा, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि किसानों की मांगे केंद्र सरकार को माननी चाहिए। किसानों को उनका बनता हक केंद्र सरकार को देना चाहिए। सीएम मान ने कहा कि ट्रेक्टर खेतों में अच्छे लगते हैं, केंद्र सरकार को चाहिए कि बात चीत के जरिये हल निकले जाए।