घरौंडा: सीआईए वन इंचार्ज एसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में और मुख्य सिपाही जंगशेर की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी अशोक उर्फ शोकी पुत्र रमेश कुमार और लखविंद्र उर्फ लक्खू पुत्र जीत सिंह वासियान प्रेम नगर घरौंडा को बजीदा रोड करनाल से काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से उनकी निशानदेही पर एक दिसंबर 2023 की शाम को शिकायतकर्ता मोहन वासी भगत सिंह कॉलोनी करनाल से छीना हुआ मोबाइल मार्का रेडमी और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल मार्का स्प्लेंडर बरामद की गई। इस संबंध में नामालुम आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में स्नैचिंग के तहत मुकदमा नंबर 680 दर्ज किया गया था।
मामले में आगामी पूछताछ में पाया गया कि आरोपियों ने पैसों के लालच में वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।