विज्ञापन

कमिशन नहीं मिशन पर काम कर रही पंजाब सरकार : Harbhajan ETO

कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ

बरनाला: कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज गांव फरवाही में 6 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनने वाले 66 केवी के बिजली ग्रिड का नींव पत्थर रखा। इस मौके पर खेल और युवा मामले मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सूबे भर में लोगों को बढ़िया से बढ़िया बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए काम किए जा रहे हैं। सूबे के इतिहास में पहली बार किसानों को बिजली की स्पलाई निर्विघ्न मिल रही है और कृषि क्षेत्र को फायदे हो रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के इन कामों को आगे चलाते गांव फरवाही की लम्बी समय से चली आ रही मांग को पूरा करते आज 66 केवी बिजली की ग्रिड का नींव पत्थर रखा गया है।

उन्होंने बताया कि 66 केवी ग्रिड फरवाही मुख्य तौर पर 66 केवी बरनाला, 66 केवी कर्मगढ़ और 220 केवी ग्रिड हंडियाया को अंडरलोड करेगा। इस ग्रिड पर 12.5 एमवीए का ट्रांसफर्मर लगाया जाएगा और इसकी सामर्थ्य में जरूरत अनुसार विस्तार किया जाएगा। गांव फरवाही की तरफ से इस ग्रिड के लिए जमीन मुफ्त तौर पर मुहैया करवाई गई है, यह ग्रिड लगभग 6 करोड़ की लागत के साथ तैयार होगा ग्रिड के बनने साथ फरवाही, राजगढ़ और कोठे झब्बर गांवों के साथ साथ बरनाला शहर के पास के क्षेत्र को सीधे तौर पर लाभ होगा। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि शुरूआत में इस ग्रिड से 6 नए फीडर बनाए जाएंगे और गांव फरवाही को कैटागरी 1 फीडर से निर्विघ्न स्पलाई दी जाएगी।

इलाके अधीन नई औद्योगिक और व्यापारिक इकाईयों के लिए यह ग्रिड बेहद लाभकारी साबित होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में गांव खुड्डी कलां और संघेड़ा में एक-एक ग्रिड का नींव पत्थर रखा जाएगा जिससे लोगों, खासकर कृषि क्षेत्र को निर्विघ्न बिजली की सप्लाई मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब में कमिशन लेकर काम करने का दौर खत्म है और अब सरकार मिशन पर काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि न सिर्फ 90 प्रतिशत पंजाबियों को 600 बिजली के यूनिट मुफ्त दिए जा रहे हैं, बल्कि पंजाब सरकार की तरफ से 540 मेगा दूरी का गोइन्दवाल साहब में थर्मल प्लांट खरीद कर नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की नीतियों के चलते इस समय पर पंजाब के पास 35 से 40 दिनों तक का कोयला थर्मल प्लांटों के लिए मौजूद है जहां पहले पंजाब को कट की कमी कारण बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस मौके पर ओएसडी हसनप्रीत भारद्वाज, डिप्टी चीफ इंजीनियर तेजपाल बंसल, सीनियर एक्सियन अर्शदीप सिंह, एसडीओ प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।

Latest News