चंडीगढ़: शिरोमणी अकाली दल ने मुख्यमंत्री भगंवत मान और अन्य नेताओं के ‘‘ जय जवान, जय किसान’’ के नारे के अनुरूप शंभू खनौरी बाॅर्डर पर शहीद किसानों के परिवारों के लिए सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के बराबर मुआवजा देने की मांग की तथा साथ ही पंजाब के किसानों को अपनी ही जमीन पर हरियाणा पुलिस के कर्मियों द्वारा उन्हे घायल करने पर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई न करने के लिए मुख्यमंत्री की कड़ी निंदा की है। यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बार -बार ‘‘ जय जवान, जय किसान’’ का नारा देते हैं, लेकिन वह उन तीन किसानों के परिवारों को राहत देने से भाग रहे हैं, जिनकी मौत हो गई है।
उन्होने कहा कि जब हम सैनिकों और किसानों के साथ समान व्यवहार करते हैं तो हमें दोनों परिवारों को भी समान मुआवजा देना चाहिए। सरदार मजीठिया ने कहा कि यह जानकर बेहद हैरानी हुई कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पुलिस हरियाणा पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने से झिझक रही है, जो पंजाब के किसानों पर उनकी ही जमीन पर बर्बरता कर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि एक तरफ हरियाणा के डीजीपी और अन्य लोग दावा कर रहे हैं कि उनके पुलिसकर्मी पेलेट गन का इस्तेमाल नही कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि हरियाणा पुलिस की गोलाबारी में बड़ी संख्या में किसानों ने गोलियां लगने से अपनी आंखों की रोशनी के साथ साथ शरीर के अन्य हिस्सों को भी खो दिया है।
उन्होने कहा कि लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान न तो दोषी हरियाणा पुलिस के खिलाफ कार्रवाई कर रहें है, बल्कि एक एजेंट के रूप में भी काम कर रहे हैं जो किसान आंदोलन के बारे में आगे जानकारी प्रदान कर रहा है। सरदार मजीठिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री से पंजाब के किसानों को घायल करने यां गंभीर रूप से घायल करने के दोषियों को देश के कानून के अनुसार सजा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए कहा कि उन किसानों को अपेक्षित मुआवजा प्रदान किया जाए जिन्होने गोलीबारी के कारण जान गंवाई है।