विज्ञापन

लाखों रूपये खर्च कर दुल्हन को भेजा कैनेडा,विदेश जाकर बदली नियत,खबर में पढ़ें पूरा मामला

ससुराल वालों ने लाखों रूपये खर्च कर अपनी बहु को कैनेडा भेजा। विदेश जाकर बहू की बदली नियत

- विज्ञापन -

गुरदासपुर: ससुराल परिवार अपनी बहू को इस उम्मीद से विदेश भेजता है कि वह वहां जाकर उनके बेटे को भी विदेश बुला लेगी, लेकिन ऐसे कई मामले हैं जिनमें विदेश जाने के बाद लड़की अपने वादे से मुकर जाती है। ऐसा ही एक ओर मामला गुरदासपुर के गांव दबुडी से सामने आया है, जहां के एक परिवार ने अपनी बहू को लाखों रुपये खर्च करके कैनेडा भेजा था।

जानकारी देते हुए गांव दबूडी निवासी रशपाल सिंह ने बताया कि उनके बेटे जुगराज सिंह ने जनवरी 2018 में अमनदीप कौर के साथ प्रेम विवाह किया था। लड़की के परिवार के साथ हुए समझौते के मुताबिक अमनदीप कौर को आईलैटस कराने के बाद उन्होंने पहले उसे अमेरिका और फिर न्यूजीलैंड भेजने के लिए फाइल लगाई, लेकिन बात नहीं बनी। मार्च 2019 में उसकी कैनेडा की फाइल लग गई और लाखों रुपये लगाकर उसे कैनेडा भेज दिया गया।

कुछ महीनों के बाद वह वापस आई और एक महीने तक परिवार के साथ रहने के बाद फिर से कैनेडा चली गई और वादा किया कि जल्द ही वह अपने पति जुगराज सिंह को भी कैनेडा बुलाएगी। इस बार भी सारा खर्चा उन्होंने ही किया। इसके बाद बार-बार कहने के बावजूद पत्नी अमनदीप कौर ने पति जुगराज सिंह को वहां नहीं बुलाया तो उन्होंने लड़की के रिश्तेदारों को इकट्ठा करके और उनसे सलाह करके अपने खर्चे पर जुगराज सिंह को कैनेडा भेज दिया लेकिन अमनदीप उसे लेने नहीं आई और न ही उसे अपने साथ रखने को तैयार हुई।

बल्कि जुगराज सिंह को जान से मारने की धमकी देने लगी। वही जब लडके को पता चला कि वह विदेश में किसी ओर के साथ रह रही है तो इस गम में लड़का मानसिक रूप से बीमार भी हो गया।लड़का कैनेडा में अपने रिश्तेदारों के पास चला गया और इस दुख के कारण वह कैनेडा में मानसिक रूप से बीमार हो गया, लेकिन लड़की ने उसका इलाज करवाने से भी मना कर दिया।

जिसके बाद उन्होंने अपने खर्च पर भारत अपने बेटे को वापिस भारत ले आए और अब भी उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अमनदीप कौर को विदेश भेजने में वह अब तक करीब 34 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। उन्होंने अमनदीप और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है और मांग की है कि अमनदीप को विदेश भेजने के लिए उनके द्वारा खर्च की गई रकम वापिस की जाए और उसके और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Latest News