महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ के गांव सिसोठ में बीती रात को पुत्र ने पिता की पत्थर की लोडी मारकर हत्या कर दी। माँ- बाप की आपसी कहासुनी को लेकर हुए विवाद में बाप को जान गवानी पड़ी है। बेटे को भी गंभीर हालात के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।
वही पुलिस ने मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और सदर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमें रात को सूचना मिली थी की गांव सीसोट मे पत्थर लोडी मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुच कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी थी।
बता दे कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बाप बेटे की आपसी कहासुनी के कारण और घरेलू झगड़े के कारण यह घटना घटी है जिसमें पिता रामकिशन को अधिक चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई और बेटे को भी चोट लगने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है। अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पहले उसका पूरा इलाज करवाया जाएगा और इलाज होने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस की प्रारंभिक जांच में घरेलू झगड़ा होने का मामला सामने आया है जिसमें आपसी मारपीट होने के कारण गंभीर चोट लगने के कारण पिता रामकिशन की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति का आज नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।