लुधियाना: पुलिस ने सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान भारत भूषण आशु, जिला प्रधान संजय तलवाड़ और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा समेत अन्य कार्यकर्त्ता मंगलवार को अदालत के आदेश पर जेल में भेज दिए हैं। नगर निगम कार्यालय में ताले लगाने के मामले में दर्ज एफआईआर के विरोध स्वरूप कांग्रेसी मंगलवार को सांसद बिट्टू के नेतृत्व में गिरफ्तारियां देने के लिए पुलिस कमिश्नर कार्यालय में इकट्ठा हुए थे। गिरफ्तारियां देने से पूर्व विरोध-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं की पुलिस के साथ धक्का- मुक्की भी हुई। धक्का-मुक्की में कई कांग्रेसियों को चोटें आई है, वहीं पुलिस मुलाजिमों की भी पगड़ियां उतर गई।
बता दें कि नगर निगम की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर में बिट्टू, आशु, तलवाड़ और मल्होत्रा को मुख्यारोपी बनाया गया है, जबकि 50-60 अज्ञात लोगों का जिक्र है। इससे पूर्व धरने को संबोधन करते बिट्टू और तलवाड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी को सत्ता में आए दो साल हो गए हैं, लेकिन पंजाब में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सरेआम गोलियां चला खून की होली खेली जा रही है। निकाय चुनाव न करवा लुधियाना में 95 पार्षदों के अधिकार 6 विधायकों ने अपने पास गिरवी रख लिये हैं और जनता को अपने दस्तावेज तक तस्दीक करवाने के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। बिट्टू ने कहा कि वे जनता के हक की बात उठा रहे हैं और पर्चों से डरने वाले नहीं है।