विज्ञापन

मोगा में पति-पत्नी पर तेज धार हथयारों से हुआ हमला, एक साल पहले किया था प्रेम विवाह

मोगा में पति-पत्नी पर तेज धार हथयारों से हुआ हमला

मोगा: जिले के गांव इंदरगढ़ में धार्मिक स्थान से माथा टेक कर मोटर सायकल से घर वापिस आ रहे पति पत्नी पर कुछ लोगो ने तेज धार हथ यारो से हमला कर दिया। जिससे से दोनो पति पत्नी गंभीर रूप में घायल हो गए है। वही उनकी चार महीने की बेटी को भी गिरा दिया गया। जिसको मामूली चोटे लगी है पति पत्नी को मोगा के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जहा उनका इलाज चल रहा है, जानकारी के मुताबिक अमनदीप कौर और राम सिंह जो की दोनो गांव इंदरगढ़ के रहने वाले है और दोनो ने एक साल पहले प्रेम विवाह करवाया था। उनके चार महीने की बेटी भी है वही इस प्रेम विवाह से अमनदीप कौर के घर वाले खुश नहीं थे और पहले भी वह इन दोनो को कई बार जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। वहीं आज अमनदीप कौर के परिवार वालो जिनमे अमनदीप कौर का चाचा

,,भाई और अन्य रिश्तेदारों ने मोका देख कर जब वह दोनो पति पत्नी अपनी चार महीने की बेटी के साथ मोटरसाइकल पर एक धार्मिक स्थान से माथा टेक कर वापिस आ रहे थे। तो रास्ते में उन दोनो पर तेज धार हथयारो से हमला कर दिया, जिससे वह दोनो गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उन्हें मोगा के सरकारी हस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

Latest News