चंडीगढ़: जैसा कि आप सब जानते हैं कि आने वाले कुछ समय के बाद वै¨डग सीजन शुरू होने वाला है, जिसके लिए लोग पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर देते हैं। वैडिंग सीजन में घर-परिवार से लेकर रिश्तेदारी में ढेर सारी शादियां होती हैं और शादियों में हर महिला की ड्रैस के साथ उसकी ज्वैलरी पर भी गौर किया जाता है। अगर यह ज्वैलरी आपको बिना मेकिंग चार्जिज विद नो जीएसटी पर मिल जाए तो यह सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है।
पी.पी ज्वैलर्स हरियाणा के अंबाला शोरूम में एक ऐसी ब्राइडल ज्वैलरी एक्जीबिशन लेकर आए हैं जिसमें इन्होंने लेटैस्ट ब्राइडल ज्वैलरी डिस्प्ले की है। इसमें नॉर्मल 20 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक के ब्राइडल सैट्स के साथ बैंगल्स, ब्रैसलेट और अंगूठियां भी मौजूद हैं। यह ऑफर केवल 30 मार्च तक ही सीमित है जिसमें बहुत ही कम स्पैशल गोल्ड रेट रखा गया है और सबसे बड़ी बात तो इसमें यह है कि इसमें न तो कोई मेकिंग चार्जेज है, न इसमें स्टोन चार्जिज है और न ही किसी भी तरह की जीएसटी है, हालांकि जीएसटी भी पी.पी ज्वेलर्स खुद ही कस्टमर्स की तरफ से पे कर रहे हैं। 100 प्रतिशत हॉलमार्क गोल्ड है, ऐसी एक्जीबिशन आज तक हरियाणा में कभी नहीं लगी। इसलिए जल्द से जल्द इस एक्सक्लूसिव ऑफर का फायदा उठाएं।