गुरुग्राम(प्रियांशु दीवान):फर्जी आईडी बना वीडियो कॉल कर सेक्सटॉर्शन की वारदात को अंजाम देने के जुर्म में साइबर क्राइम यूनिट ने दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। साइबर क्राइम यूनिट ने आरोपियो के कब्जे से वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए है।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दिवान की माने तो साइबर क्राइम थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसके पास एक फेसबुक आईडी से वीडियो कॉल आई थी। काल करने वाले ने उसकी कॉल रिकॉर्ड करके वीडियो को एडिट कर दिया और अश्लील बना कर वायरल करने की धमकी देने लगा।
इतना ही नही काल कर्ता ने वीडियो वायरल न करने की सूरत में उससे 40 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस टीम ने अलताप को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दोनों सगे भाई है और आसपास के लड़के ओएलएक्स फ्रॉड, फेसबुक, व्हाट्सएप से न्यूड वीडियो कॉल करके धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते हैं।