विज्ञापन

PM Modi ने सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी को उनकी जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ में कहा, कि ‘परम पूज्य डॉ. श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीगलु को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरू स्थित सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने सामुदायिक सेवा के प्रति अद्वितीय योगदान दिया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ में कहा, कि ‘परम पूज्य डॉ. श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामीगलु को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्होंने निस्वार्थता और करुणा की सच्ची भावना को मूर्त रूप देते हुए सामुदायिक सेवा के प्रति अद्वितीय योगदान दिया है।

उन्होंने कहा, कि शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और सामाजिक कल्याण में उनके काम ने लाखों लोगों का जीवन प्रभावित किया है और समर्पण व मानवीय सेवा का एक अनुपम उदाहरण स्थापित किया है। हम अपने समाज के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के वास्ते काम करते रहेंगे। एक अप्रैल को संत शिवकुमार स्वामीजी की जयंती मनाई जाती है। वर्ष 2019 में उनका निधन हो गया था।

Latest News