विज्ञापन

यमुनानगर में कर्ज से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

कर्ज से तंग आकर सुंदर नगर कालोनी निवासी 34 वर्षीय मनोज वर्मा ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

यमुनानगर: कर्ज से तंग आकर सुंदर नगर कालोनी निवासी 34 वर्षीय मनोज वर्मा ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लोन न चुका पाने से परेशान होकर उसने आत्महत्या की। उसके पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि वह लोन की किस्त नहीं दे पा रहा है। उसकी मौत के बाद मकान को बेचकर लोन चुका दिया जाए जो रुपये बचे वह उसकी पत्नी को दे दिए जाएं। सेक्टर 17 थाना पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लिया।

मनोज वर्मा का चुंगी पर टाइल पत्थर का कार्य था। उसने डेढ़ वर्ष पहले ही सुंदर नगर कालोनी में दो मंजिला मकान बनाया। इसके लिए उसने बैंक से लोन लिया हुआ था। लोन के रुपये अपने काम में भी खर्च किए थे। बताया जा रहा है कि उस पर लगभग 35 लाख रुपये का कर्ज था। कुछ रुपये उसने चुका दिए थे लेकिन अब कुछ दिन से उसका काम ठीक नहीं चल रहा था। वह लोन की किस्तें नहीं चुका पा रहा था। जिससे वह परेशान था। सोमवार की दोपहर को वह घर पर आया और ऊपर बने कमरे में चला गया। इस दौरान उसकी पत्नी आशु सेक्टर 17 स्थित स्कूल में ड्यूटी पर गई हुई थी। घर पर उसकी बच्चियां थी।

वह कमरे में देखने के लिए गई तो वहां पर पिता मनोज ने फंदा लगाया हुआ था। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। सेक्टर 17 थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह का कहना है कि लोन न चुकाने की परेशानी में युवक ने आत्महत्या की है। सुसाइड नोट भी मिला है। उस पर लगभग 18 लाख रुपये का कर्ज था। वह सबका कर्ज देगें, मकान बेचकर जो पैसे बचेगें, वह उनके बच्चों को दे दिए जाए, ऐसी बात सुसाइड नोट में लिखा हुआ है। वही मामलें में पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

Latest News