विज्ञापन

फ्लाईओवर पर चढ़ते वक्त ट्रक हुआ हादसे का शिकार; फटा टायर, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी

शनल हाईवे-44 पर पिपली के नजदीक फ्लाईओवर पर चढ़ते हुए एक ट्रक का टायर फटने से नीचे गिरकर पलट गया।

कुरुक्षेत्र (गुरदीप गुजराल): नेशनल हाईवे-44 पर पिपली के नजदीक फ्लाईओवर पर चढ़ते हुए एक ट्रक का टायर फटने से नीचे गिरकर पलट गया। ट्रक के अंदर तिल भरे हुए थे। गनीमत ये रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

हालांकि फ्लाईओवर से नीचे गिरने के कारण ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को साइड करवाया। चालक जगदीश ने बताया कि वो अपने ट्रक में ग्वालियर से तिल लेकर अमृतसर जा रहा था।

दोपहर करीब एक बजे पिपली से पहले फ्लाईओवर पर चढ़ने लगा तो अचानक ट्रक का अगला टायर फट गया। टायर फटते ही ट्रक फ्लाईओवर पर लगी ग्रिल से टकराकर नीचे गिरा। गनीमत ये रही इस दौरान नीचे कोई वाहन नहीं गुजर रहा था,वहीं ट्रक चालक भी बाल-बाल बच गया।

Latest News