यमुनानगर: शिवपुरी बी कालोनी में एक माह के मासूम की हत्या का मामला गांधीनगर थाना पुलिस ने सुलझा दिया। मासूम की हत्या उसकी ही मां कोमल ने की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। गांधीनगर थाना प्रभारी महरूफ अली ने बताया कि कोमल पर उसका पति व ससुराल वाले शक कर रहे थे। वह उसे बार-बार कहते थे कि यह बच्चा उनके बेटे का नहीं है। जिस बात से तंग आकर ही उसने बच्चे की हत्या की थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। महिला को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि मामले में वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार, कपड़ा व अन्य सामान बरामद कर सकें।