विज्ञापन

नौकरी लगवाने के नाम पर 7 लाख रुपए की हुई ठगी

पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर लोहरान गली निवासी बसंत कुमार से सात लाख रुपये ठग लिए गए।

- विज्ञापन -

यमुनानगर: पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर लोहरान गली निवासी बसंत कुमार से सात लाख रुपये ठग लिए गए। आरोप सैक्टर 17 निवासी सौरव राणा, यशपाल राणा व गौरव राणा पर है। आरोपितों ने न तो उसकी नौकरी लगवाई और न ही उसके रुपये वापस लिए। तंग आकर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में जांच की। पुलिस ने आरोपितों पर केस दर्ज किया।

पुलिस को दी शिकायत में लोहरान गली निवासी बसंत कुमार ने बताया कि उसकी वर्ष 2019 में सेक्टर 17 निवासी सौरव राणा से जिम में मुलाकात हुई। जहां आरोपित ने उसे बातों में उलझा लिया। कहा कि उसके पिता व दादा की पुलिस विभाग में बड़े-बड़े अधिकारियों से उठ बैठ है। वह उसे पुलिस की नौकरी में लगवा देगा। आरोपित ने नौकरी के लिए 14 लाख रुपये की मांग। उसकी बातों में आकर सात लाख रुपए उसे दे दिए। बाकी नौकरी लगने के बाद देने तय हुए थे। इसके बाद जब भी आरोपित से बात करते तो वह टाल मटोल कर देता।

काफी समय बीतने के बाद भी जब उसकी नौकरी नहीं लगी तो आरोपित से रुपये वापस मांगे। उसने रुपये देने में भी टाल मटोल की। इस संबंध में आरोपित के विरुद्ध आरोपित के विरुद्ध शिकायत दी। जिस पर आरोपित पुलिस के सामने छह लाख रुपये वापस करने के लिए तैयार हो गया। जिसके उसने चेक दिए। जब यह चेक बैंक में लगाए तो उसमें से पांच लाख का चेक बाउंस हो गया। जब आरोपित व उसके परिवार के लोगों से बात की तो वह धमकी देने लगे। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामलें में जांच की। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया।

- विज्ञापन -
Image

Latest News