विज्ञापन

भारत में एंड्रॉयड उपयोगकर्त्ताओं के लिए पेश किया ‘Google Wallet’

गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए एप्प तैयार किया गया।

- विज्ञापन -

नई दिल्ली :- गूगल ने भारत में एंड्रायड उपयोगकर्त्ताओं के लिए एक निजी डिजीटल वॉलेट पेश किया है। इसमें उपयोगकर्त्ताओं को लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड, सार्वजनिक वाहनों के पास सहित अन्य चीजें रखने की सुविधा मिलेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ‘गूगल वॉलेट’ को प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है। डिजिटल वॉलेट की सेवा बुधवार से भारत में शुरू हो गई।

गूगल के महाप्रबंधक एवं इंडिया इंजीनियरिंग लीड (एंड्रायड) राम पापाटला ने कहा, ‘ गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सेवा का मकसद ‘एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाना है, जहां ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) और डिवैल्पर्स बेहतर उत्पाद बना सकें। इस नई सेवा के लिए गूगल ने एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मैट्रो, पीवीआर और आईनॉक्स जैसे 20 भारतीय ब्रांड के साथ साझेदारी की है।

Latest News