विज्ञापन

Lok Sabha Phase 4 Election : UP में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 13 जिलों में मतदान शुरु

चुनाव के इस चरण में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी समेत 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश में 13 जिलों की 13 सीटों के लिये मतदान सोमवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह सात बजे शुरु हो गया। चुनाव के इस चरण में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी समेत 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में शाहजहाँपुर (सु),खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (सु), मिश्रिख (सु), उन्नाव, फरूखाबाद, इटावा (सु), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (सु) पर वोट डाले जायेंगे। इसके अलावा ददरौल विधानसभा के उप चुनाव के लिये भी मतदान होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा तथा शाम छह बजे के बाद कतार में लगे सभी मतदाता वोट डाल सकेंगे।

चौथे चरण में शाहजहाँपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, एटा, फरूखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज तथा बहराइच जिलों के अंतर्गत संसदीय क्षेत्रों में कुल दो करोड़47 लाख 47 हजार 27 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 और महिला मतदाता एक करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 है। इसके अलावा 947 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में तीन लाख 73 हजार 751 मतदाता दस उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सबसे अधिक मतदाता उन्नाव लोकसभा से तथा सबसे कम मतदाता कानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। कुल 130 प्रत्याशियों में 16 महिला प्रत्याशी भी शामिल है।

इस चरण में कन्नौज में सबसे अधिक 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी इटावा जिले में है। रिनवा ने बताया कि चौथे चरण में 26 हजार 588 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) बनाये गये हैं जिनमें चार हजार 715 संवेदनशील हैं। 16 हजार 334 मतदान केन्द्र हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए तीन विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इनके अलावा दो हजार 250 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 287 जोनल मजिस्ट्रेट, 111 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2,920 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। मतदान के लिए 33 हजार149 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 33 हजार 149 बैलट यूनिट तथा 35 हजार 644 वीवीपैट तैयार किये गये हैं। उन्होने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त मात्र में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्ध सैनिक बलों को दी गयी है।


….कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
रिनवा ने बताया कि 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर (14,126 मतदेय स्थल) पर लाइव वेबका¨स्टग की व्यवस्था की गयी है जबकि पांच हजार 420 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। चुनाव के चौथे चरण में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और केंद्रीय ग़ृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र ‘टेनी’ समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

कन्नौज सीट पर हाई प्रोफाइल मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव मौजूदा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार सुब्रत पाठक को चुनौती दे रहे हैं। गौरतलब है कि अखिलेश मैनपुरी जिले की करहल सीट से मौजूदा विधायक हैं और यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। सपा का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र से अखिलेश 2000, 2004 और 2009 समेत तीन बार सांसद चुने गए।

Latest News