विज्ञापन

दसवीं बोर्ड में इस स्कूल की छात्राओं ने किया कमाल, इतने बच्चों ने किया 400 का आंकड़ा पार

पलवल:दसवीं बोर्ड में इस स्कूल की छात्राओं ने किया कमाल, इतने बच्चों ने किया 400 का आंकड़ा पार

पलवल: गांधीग्राम असावटी के लोगों के लिए आज गौरव के क्षण थे. कारण था हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में गांव के दीप पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले इसी गांव के 54 छात्र-छात्राओं में से 20 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया।

इनमें से कशिश नाम की छात्रा ने मैथ साइंस और फिजिकल एजुकेशन में सौ में से सौ अंक प्राप्त करते हुए कुल 500 में से 497 अंक हासिल किए. इसी के साथ प्रिया और परी ने भी तीन विषयों में सौ-सौ अंक प्राप्त किए. छात्र आलोक ने मैथ में सौ अंक लेकर कुल 500 में से 490 अंक लेकर स्कूल में चौथा स्थान हासिल किया है।

Latest News