दो दिनों में बिगड़ी लुधियाना की हवा, AQI लेवल 200 पार हुआ

गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पारा 40 डिग्री सैल्यिस को भी पार कर गया है।

लुधियाना: गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पारा 40 डिग्री सैल्यिस को भी पार कर गया है। गर्मी और लू के थपेड़ों ने सड़क पर चलना मुश्किल कर ही दिया है। वहीं, महानगर की हवा में घुल रहा ‘जहर’ आग में घी डालने का काम कर रही है। दो दिनों में ही महानगर की हवा बिगड़ गई है। एयर क्वालिटी इंडैक्स (एक्यूआई) लेवल 200 पार कर गया है। दो दिन पहले एक्यूआई लेवल की बात करे तो 13 मई को यह लेवल 97 था। मंगलवार को हवा में प्रदूषण का स्तर एकाएक बढ़ने लगा। एक्यूआई लेवल 146 पर आ गया, वहीं बुधवार को यह आरएसपीएम का स्तर बढ़कर औसतन 210 पहुंच गया।

आंकड़ों पर गौर करे हवा में प्रदूषण की वजह से लुधियाना दिन में 7 घंटे रैड जोन में भी रहा। आरएसपीएम का स्तर 300 पार कर गया था। बुधवार की सुबह से ही हवा में स्मॉग बना दिखाई दिया। गर्मी और स्मॉग की वजह से खुले में सांस लेना मुश्किल हो रहा था। पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारिक सूत्रों की माने तो खेतों में गेहूं की कटाई लगभग हो चुकी है और कुछ जगहों पर किसानों ने नाड़ को आग लगाना शुरू कर दिया है, जिस कारण हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। चूंकि इन पर रोक लगाने वाला स्टाफ चुनावी डय़ूटी में व्यस्त है, जिसका कुछ लोग नाजायज फायदा भी उठा रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News