विज्ञापन

स्पेन के मैलोर्का द्वीप पर ढही इमारत, चार लोगों की मौत व 21 घायल

मैड्रिड: स्पेन के मैलोर्का द्वीप में पाल्मा शहर में एक इमारत ढहने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और 21 लोग घायल हो गये। बेलिएरिक द्वीप समूह की बचाव सेवा टीम के मुताबिक प्लाया डे पाल्मा में कार्टागो स्ट्रीट पर एक इमारत के ढह जाने से चार लोगों की मौत हो.

मैड्रिड: स्पेन के मैलोर्का द्वीप में पाल्मा शहर में एक इमारत ढहने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और 21 लोग घायल हो गये। बेलिएरिक द्वीप समूह की बचाव सेवा टीम के मुताबिक प्लाया डे पाल्मा में कार्टागो स्ट्रीट पर एक इमारत के ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 21 अन्य घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि दो मंजिली इमारत की छत पर स्थित एक बार की छत गिरने के कारण यह घटना हुई। कुछ लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं तथा मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Latest News