भारत-अमरीका सीईओ फोरम ने शुरू किया ज्ञान साझा करने वाला मंच

उद्यमिता, समावेशी विकास और छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने पर भारत-अमरीका सीईओ फोरम के एक कार्यसमूह ने वैश्विक आपूíत श्रृंखला में एमएसएमई एवं

नई दिल्ली: उद्यमिता, समावेशी विकास और छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने पर भारत-अमरीका सीईओ फोरम के एक कार्यसमूह ने वैश्विक आपूíत श्रृंखला में एमएसएमई एवं स्टार्टअप के एकीकरण के लिए ज्ञान साझा करने वाला एक मंच शुरू किया है। ये मंच यूनाइटिड सíवसेज इंस्टीच्यूट (यूएसआई) और साइबरपीस फाऊंडेशन के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है। फोरम ने ज्ञान साझा करने वाले इस मंच के गठन की जानकारी दी।

फोरम ने कहा, ‘भारत-अमरीका सीईओ मंच के कार्यसमूह-7 (डब्ल्यूजी7) ने यूएसआई और साइबरपीस फाऊंडेशन के साथ साझेदारी में 27 मई को भारत और अमरीका के बीच द्विपक्षीय ज्ञान-साझाकरण मंच पेश किया है।’

इस कार्यसमूह की शेरपा सुबी चतुव्रेदी ने कहा कि यह मंच भारत और अमरीका के द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाएगा और उनके बीच व्यापार की संभावनाएं पैदा करेगा। यह स्टार्टअप को सशक्त बनाकर और वैश्विक आपूíत श्रृंखला में एमएसएमई का एकीकरण कर समावेशी विकास को बढ़ावा देगा और एक लचीली, नवाचारी एवं समावेशी अर्थव्यवस्था को
मजबूती देगा।

- विज्ञापन -

Latest News