बगदाद में दो अमेरिकी रेस्तरां पर हुआ हमला, इराकी सुरक्षाबलों इलाकों में बढ़ाई तैनाती

इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार शाम प्रदर्शनकारियों ने दो अमेरिकी रेस्तरां पर हमला कर दिया।

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार शाम प्रदर्शनकारियों ने दो अमेरिकी रेस्तरां पर हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने बताया कि हमलों में दोनों रेस्तरां को नुकसान पहुंचा है। इराकी गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पूर्वी बगदाद में पैलेस्टाइन स्ट्रीट पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने केएफसी रेस्टोरेंट पर हमला किया। उन्हें तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। सूत्रों ने बताया कि जदरिया के इलाके में चिलि हाउस और लीज रेस्टोरेंट पर भी हमला हुआ। प्रदर्शनकारियों ने टेबलों और कुर्सियों को तोड़-फोड़ दिया। इराकी सुरक्षाबलों ने दोनों इलाकों में तैनाती बढ़ा दी है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इससे कुछ दिन पहले भी अमेरिकी तथा ब्रितानी कंपनियों केएफसी, चिलि हाउस और लीज पर बगदाद में हमले हुए थे।अब तक किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि स्थानीय लोग इन हमलों को गाजा में इजरायली आक्रमण से जोड़कर देख रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News