विज्ञापन

Anti Narcotics Cell की बड़ी कार्रवाई, 4.64 क्विंटल चूरा पोस्त सहित 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

जिले के गांव मिर्जापुर के पास ढांड रोड पर एंटी नारकोटिक्स सेल कुरुक्षेत्र की टीम ने 25 लाख रुपए की कीमत का 4.64 क्विंटल चूरापोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कुरुक्षेत्र(विक्रम सिंह): जिले के गांव मिर्जापुर के पास ढांड रोड पर एंटी नारकोटिक्स सेल कुरुक्षेत्र की टीम ने 25 लाख रुपए की कीमत का 4.64 क्विंटल चूरापोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मीडिया को जानकारी देते हुए डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशे की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एंटी नारकोटिक्स सेल कुरुक्षेत्र की टीम ने 25 लाख रुपए की कीमत का चूरापोस्त पकड़ा है।

आरोपी कैंटर में सिल्वर पेपर के बीच यह चूरापोस्त छुपकर राजस्थान से लेकर कुरुक्षेत्र की तरफ आ रहा था। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव मिर्जापुर के पास ढांड रोड पर आरोपी को कैंटर सहित पकड़ा और आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 4.64 क्विंटल चूरापोस्त बरामद हुआ है। आरोपी कैंटर चालक की पहचान अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा निवासी गांव गुमथला गढू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Latest News