विज्ञापन

पत्नी बिना कारण चली जाती थी मायके, पति ने कर लिया सुसाइड

शादी के बाद पत्नी से तंग परेशान हो चुके गांव बहिबलपुर थाना मोरिंडा जिला रोपड़ के युवक ने भाखड़ा नहर में कूदकर जान दे दी है

फतेहगढ़ साहिब: शादी के बाद पत्नी से तंग परेशान हो चुके गांव बहिबलपुर थाना मोरिंडा जिला रोपड़ के युवक ने भाखड़ा नहर में कूदकर जान दे दी है, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसका शव गंडा खेड़ी नहर से बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह (28) निवासी गांव बहबलपुर मोरिंडा के तौर पर हुई है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और सास और साली के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस्सी पठाना पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता दर्शन सिंह निवासी गांव बहबलपुर (रूपनगर) ने बताया कि करीब 4 साल पहले उसके बेटे हरप्रीत सिंह (28) की शादी गांव निवासी अमनदीप कौर गांव मुल्लांपुर के साथ हुई थी, जिनके पास डेढ़ साल का एक बेटा भी है।

उसकी पुत्रवधू अक्सर बिना कारण अपने मायके चली जाती थी, जिसे वह पंचायत के साथ समझाते हुए घर ले आए थे। बेटे की प}ी, सास व साली अक्सर उसे तंग परेशन करते थे, उस पर तंज भी कसते थे कि उसकी शक्ल अच्छी नहीं है और न ही उसे अक्ल है, जिससे उसका बेटा डिप्रैशन में रहता था। उन्होंने बताया कि 6 जून को वह अपनी प}ी को मिलाने के लिए उसके मायके लेकर गया था। जब 7 जून को लौटा तो उसने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे अपशब्द बोलकर बेइज्जती की है, जिसके बाद 7 जून को शाम 3.30 बजे उसकी सास का फोन आया तथा उसे फिर से बुरा भला कहा, जिस पर उसका बेटा डिप्रैशन में आ गया तथा अपनी बाइक लेकर चला गया।

शाम 5 बजे के लगभग जब वह अपने बेटे को फोन पर घर आने के लिए कहा तो दूसरी ओर से फोन किसी दूसरे व्यक्ति ने उठाया तथा कहा कि उसके बेटे ने थाबला के पास भाखड़ा नहर में छंलाग लगा दी है तथा उसकी बाइक, फोन व चप्पलें नहर किनारे पड़ी हंै। सूचना मिलते ही वह नहर किनारे पहुंचे तथा बेटे की तलाश भी की थी। पर 11 जून को उसका शव भाखड़ा नहर से मिला है। बसी पुलिस के एएसआई शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर उक्त तीनों महिलाओं पर विभिन्न धाराओं तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

Latest News